


श्रीगंगानगर। जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब की दो भ_ियां पकड़ीं। इन पर तीन लोग शराब बना रहे थे। इनमें दो जने पुलिस को देखकर फरार हो गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शराब की भट्ठी जब्त कर ली है। शराब की भट्ठी पकडऩे की यह कार्रवाई पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने की।
एक जगह बीस लीटर तो दूसरी जगह 15 लीटर शराब बरामद
पहली कार्रवाई एएसआई रतिराम के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम को एलएनपी नहर के किनारे शराब बनाने की सूचना मिली थी। मौके पर दबिश दी तो पांच सौ एलएनपी सैकिंड निवासी जोगेंद्र सिंह शराब बना रहा था। पुलिस पहुंचने की जानकारी मिलते ही वह भाग छूटा। मौके पर पुलिस ने शराब की चालू भट्ठी पकड़ी। मौके से बीस लीटर शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए।
वहीं एसएचओ संजीव चौहान की देखरेख में हुई अन्य कार्रवाई में पुलिस को पांच सौ एलएनपी सैकिंड निवासी सुरजीत सिंह और पांच सौ एलएनपी निवासी सुखचैन सिंह शराब बनाते मिले। मौके पर सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सुखचैन पुलिस देखकर फरार हो गया। सुरजीत को पंद्रह लीटर शराब, चालू भट्टी और शराब बनाने के उपकरणों सहित पकड़ लिया गया। दूसरी कार्रवाई भी पांच सौ एलएनपी नहर के किनारे हुई।
