


बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लिमिटेड की साधारण सभा असमंजस में रही। सभा के लिए अपेक्षित सवा दो से अधिक सदस्यों में से छह सदस्य होलसेल भण्डार में व नौ वर्चुअल रुप से जुड़े। केवल 15 सदस्यों के ही बैठक में जुडऩे से कार्यवाहक अध्यक्ष शिव शंकर हर्ष ने साधारण सभा स्थगित करने की घोषणा की व भण्डार महाप्रबंधक को इस संबंध में पत्र भी लिखा। बैठक के दौरान महाप्रबंधक रणवीर सिंह भी वर्चुअल जुड़े। इसका उपिस्थत संचालक मंडल सदस्यों व भण्डार सदस्यों ने विरोध किया। होलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, श्रीलाल व्यास, जन्मेजय व्यास, नूतन जोशी, दुर्गा शंकर व्यास व सुरेश व्यास ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यक्ष के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई कि महाप्रबंधक के बीकानेर शहर में मौजूद रहने के बावजूद भण्डार में हो रही साधारण सभा में न आना साधारण सभा के नियमों के विपरित है। इस दौरान उपिस्थत सदस्यों ने वर्चुअल बैठक का विरोध कर कार्यवाहक अध्यक्ष का घेराव भी किया। वर्चुअल रुप से जुड़े महाप्रबंधक के भी कुछ समय बाद बैठक छोडक़र जाने से सदस्यों में नाराजगी रही।
साधारण सभा की बैठक के लिए पांच सूत्री एजेण्डा जारी किया गया था। इसमें अध्यक्ष के स्वागत उद्बोधन के साथ गत साधारण सभा की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, वर्ष 2021-22 के खर्चों का अनुमोदन पर विचार, वर्ष 2022-23 के बजट पर विचार व वर्ष 2021-22 की ऑडिट रिपोर्ट के अंतिम लेखों के अनुमोदन पर विचार होना था। सभा के दौरान संचालक मंडल सदस्य व भण्डार सदस्य भंडार संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन कार्यवाहक अध्यक्ष की ओर से बैठक स्थगित करने से सभा की कार्यवाही नहीं हो पाई। कार्यवाहक अध्यक्ष ने भी वर्चुअल बैठक करवाने और महाप्रबंधक के सभा में उपिस्थत नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।
