


बीकानेर। बीकानेर में एक मंदबुद्धि नाबालिग लडक़ी के साथ करीब चार महीने पहले दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ दिन से लडक़ी की तबीयत खराब थी।डॉक्टर को दिखाया तो जांच करवाई गई। महज 14 साल की इस लडक़ी के गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। बाद में खाजूवाला थाने में लडक़ी केपरिजनों ने खेत पड़ौसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल स्वयं इस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने स्वयं गुरुवार को नाबालिग का मेडिकलकरवाया। पूगल पुलिस थाने में दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट सहित एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई हुई है। कायल ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना भी किया। पीडि़ता केभाई ने खेत पडौसी आशु सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया हैं। पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शिला ने बताया कि एफआईआर में आरोप हैकि हम क्षेत्र के एक खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहते हैं। लेकिन 27 सितंबर को सुबह करीब 9.30 बजे मेरी 14 वर्षीय बहिन की तबीयत खराब हुई थी। उसे उल्टी व चक्करआने लगे। फिर परिजनों के साथ पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में चैक करवाया तो वहां के चिकित्सक ने नाबालिग बहिन को अस्पताल में भर्ती कर दिया। पीडि़ता के भाई के अनुसार उसकी बहिन भोली-भाली है और तुतलाकर बोलती है। जांच करवाई तो डॉक्टर ने बताया की आपकी बहन लगभग 4-5 महिने की गर्भवती हैं। तब यह बात पिता को बताई तब पिताने बताया की आज से 4-5 महीने पहले आशुसिंह पुत्र सोनसिंह जाति राजपुत निवासी 1सीएम नाडा जो हमारा खेत पड़ौसी है, उसने मेरी बहन के साथ गलत काम किया था। पीडि़ता के भाई का कहना हैं कि उसकी बहन मंदबुद्धि होने के कारण बात पर विश्वास नही किया लेकिन अस्पताल से जांच में गर्भवती होने पर पूछताछ में आशुसिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया।
