बीकानेर। जिले के नोखा से आई है बड़ी खबर दो नशीड़ी आपस में पेट्रोल पम्प पर आपस में भिड़ गये। काफी देर तक लडऩे के बाद एक जने ने पेट्रोल पम्प पर ही बाइक को आग के हवाले हर दिया। पंप के आगे लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनमीत रही कि कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मौजूद लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।