


बीकानेर। जिल के छतरगढ़ में चोरों का तांडव दिनदहाड़े अमराराम के घर अज्ञात चोरों ने तीन से चार लाख के करीब सोने के जेवर ले गए। अमराराम की पत्नी देशनोक गई हुई थी शाम को आई तो पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है सारे कमरों का सामान बिखरा पड़ा है पुलिस को सूचना दी छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया निरीक्षण कर कर चले गए चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं अभी 10 दिन पहले एक घर का ताला टूटा उसमें भी 30,000 रुपए दो घड़ी पाजेब चोर हाथ साफ कर कर ले गए छतरगढ़ में आज तक चोरियो का कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस डाल डाल चोर पात पात है।
