


नागौर । नागौर पुलिस ने एमडी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों ही तस्कर बिना नंबर की स्कूटी पर सवार हो एक सरकारी स्कूल के पास स्मैक बेचने की फिराक में थे, लेकिन तस्करी से पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 19 ग्राम एमडी और पांच हजार रुपए नकद जब्त किए गए। मामले के अनुसार रोल के फागली रहने वाले सुरेश और रामलाल जाट बिना नंबर की स्कूटी पर शहर के चेनार स्थित सरकारी स्कूल के पास स्कूटी पर सवार हो खड़े थे, वहां पर एमडी खरीद के लिए एक ग्राहक आने वाला था, दूसरी ओर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस भी सादा वर्दी में वहां पर पहुंच गई। जैसे ही दोनों तस्करों ने पुलिस होने का अंदेशा जताया वे भागने की योजना बना चुके और भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों की जब तलाशी ली तो उनके पास 19 ग्राम एमडी मिली, वहीं 5140 रुपए भी जब्त किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये रुपए एमडी बेचने से मिले थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
