


बीकानेर। कस्बे के एक सिरफिरे युवक ने पुलिस व परिजनों को तीन घण्टे परेड करवा दी। नहर में गिरने वाला युवक राजमार्ग होटल पर सुरक्षित मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे से गुजरने वाली कँवर सेन लिफ्ट नहर में महाजन निवासी शाबिर खां पुत्र हसन खां के नहर में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस को नहर किनारे युवक के कपड़े व मोबाइल मिले। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी शुरू करवा दी। जो करीब तीन घण्टे तक नहर में तलाश करते रहे। नहर पर कस्बे के सैंकड़ों लोग जमा हों गए। देर सायं को 2 किमी दूर राजमार्ग पर स्थित होटल में शाबिर के होने की जानकारी परिजनों को मिली। सूचना पर परिजन होटल पहुंचे जहां शाबिर खान सुरक्षित मिल गया। शाबिर सुरक्षित मिलने के बाद परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शाबिर नहर किनारे होटल पर काम करता था। दोपहर को होटल जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते मे किसी से कहासुनी होने के बाद नहर किनारे सामान छोड़कर होटल में छिप गया।
