


बीकानेर । राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जो हाल ही में धौलपुर में आयोजित हुई,जिसमे बीकानेर की ओर से द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के तीरंदाजों ने 30 पदक प्राप्त किए, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आज टीम बीकानेर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का एम एम तीरंदाजी खेल मैदान पर स्वागत किया गया । प्रशिक्षक व्यास ने बताया की सबजूनियर वर्ग इंडियन राउंड बालक में व्यक्तिगत स्तर पर योगेश खटोड़ ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, वहीं टीम वर्ग में राधेश्याम सुथार व योगेश खटोड ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर बीकानेर की शोभा बढ़ाई| तो दूसरी ओर सबजूनियर वर्ग बालिका इंडियन राउंड में व्यक्तिगत स्तर पर प्रांजल ठोलिया ने दो गोल्ड व एक कांस्य पदक सिमरन तवर ने, वही टीम वर्ग में प्रांजल ठोलिया, सिमरन तंवर, जूली प्रजापत व निधि घाट ने कांस्य पदक प्राप्त किया |
जूनियर बालक वर्ग टीम स्पर्धा में राधेश्याम, विशाल बरासा व सुंदरलाल ने गोल्ड मेडल पर निशाना मारा, वहीं बालिका वर्ग में प्रांजल ठोलिया ने व्यक्तिगत एक गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किए| वही टीम स्पर्धा में प्रांजल ठोलिया, सिमरन तंवर व जूली प्रजापत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया |
रिकर्व सब जूनियर वर्ग में रामपाल, ललित सियाग,आदित्य जावा व पवन गाट ने टीम प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा | बालिका वर्ग में खुशबू जावा ने व्यक्तिगत स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया | साथ ही रिकर्व राउंड सब जूनियर वर्ग में रामपाल चौधरी, ललित सियाग, आदित्य जावा की तिकड़ी ने टीम इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया | कंपाउंड वर्ग में पवन घाट, राजेश विश्नोई ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया| वही व्यक्तिगत स्तर पर पवन घाट ने ओलंपिक राउन्ड में गोल्ड मेडल प्राप्त किया | इन सभी खिलाड़ियों ने बीकानेर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान परिवार का मान सम्मान बढ़ाया | सचिव राहुल व्यास ने सभी खिलाड़ियों को अधिक मेहनत कर आगे होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर बीकानेर के साथ-साथ राष्ट्रीय का नाम रोशन करने की बात कही | इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी भुवनेश्वर ओझा, रामनिवास चौधरी, अनिल चांगरा , अजय ठोलिया, दिनेश छिपा, मिथुन चावरिया, आनंद प्रजापत ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी |
