


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गंगाशहर थाने के हैड कांस्टेबल हेतराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को फांसी के फदें से उतराकर पीबीएम ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हेतराम ने बताया कि मृतक गंगाशहर के पाबू चोक निवासी पूजा पत्नी कमल किशोर है। जिसने अपने घर के कमरे में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं लगा कि विवाहिता ने फांसी क्यों लगाई।
