


बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के लिखमीसर उतरादा गांव निवासी एक किसान ने अपने खेत में खेजड़ी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। एसएचओ रामचंद्र ढाका ने बताया कि लिखमीसर उत्तरादा गांव निवासी 27 वर्षीय ओमप्रकाश मेघवाल ने बीती रात अपने खेत में खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजन खेत पहुंचे तो उन्हें हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व मृतक के पिता प्रभुराम मेघवाल ने इस सम्बंध में मर्ग दर्ज करवाई है।
