


बीकानेर। हत्यारों की तलाश के लिए स्वयं आईजी ओम प्रकाश पुलिस जाब्ते के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर हत्यारों की तलाश के प्रयास किए, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड और हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की जांच की। उल्लेखनीय है कि नागौर कोर्ट परिसर के बाहर सोमवार दोपहर गैंगस्टर व सेठी गैंग का सरगना संदीप बिश्नोई की दिनदहाड़े हत्यारों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी हवाई फायर करते मौके से फरार हो गए। नागौर जेल में बंद गैंगस्टर संदीप बिश्नोई को दो दिन पहले ही जमानत मिली थी।
इसलिए बीकानेर पर ज्यादा फोकस : वैसे तो गैंगस्टर संदीप बिश्नोई के हत्यारों की तलाश के लिए विभिन्न जिलों में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन पुलिस का बीकानेर पर विशेष फोकस रहा। असल में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई पर हरियाणा पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। संदीप के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में भी लूट, डकैती और हत्या के मामले दर्ज है। पुलिस को अंदेशा है कि संदीप के हत्यारे हरियाणा के हो सकते हैं। ऐसे में बीकानेर पुलिस हरियाणा जाने वाले रास्ते पर अपनी चौकसी देर रात तक बनाए हुए थी। तलाशी अभियान में प्रत्येक थाने के सीआई सहित एडीशन एसपी अमित कुमार और सीआई मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।
