


बीकानेर । नोखा थाना इलाके के गांव रोड़ा में पिछले महिने एक बंद मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने नकबजनी गैंग के सरगना को दबोचा है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह रोड़ा निवासी सुश्री सुमन विश्नोई ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं और मेरी मां बिरमा देवी 31 अगस्त को अपने खेत की ढाणी चले गये थे। इस दौरान हमारे बंद पड़े मकान में घुसे चोर लाखों रूपये जेवरात और तीन लाख रूपये नगदी समेत किमती सामान चोरी कर ले गये।
सीआई ने बताया कि चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिये एएसआई गोविन्द सिंह की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने वारदात का पर्दाफाश कर नकबजन गैंग के सरगना हनुमानगढ़ के सुरेशिया कॉलोनी निवासी रवि कुमार सोनी पुत्र दौलतराम को गिरफ्त में ले लिया। सीआई ने बताया कि रवि कुमार सोनी शातिर नकबजन है,जिसने अपनी गैंग बना रखी है। यह गैंग बंद पड़े मकानों की रैकी करने के बाद
वारदात को अंजाम देती है। गैंग में शामिल अन्य नकबजनों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी पंजाब से बरामद कर ली है।
