


बीकानेर। सदर थाना इलाके से एक घी व्यापारी का 4 जनों ने अपहरण कर ले गये और उसके सिर पर पिस्तौल तान कर मांगे तीन लाख रुपये देने से मना करने पर किये तो हवाई फायर कर मुझे जान से मारने के लिए तैयार हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम को रोशनघर चौराह बीकानेर में निम्बाराम पुत्र मनसाराम जाति जाट निवासी कुजटी तहसील लूणकरनसर बीकानेर मय अपने भाई मानाराम ने लिखित रिपोर्ट पुलिस को दी कि मेरी घी और रसगुल्ला की दुकान है शाम के समय मेरे मोबाइल पर एक फोन आया और सामने वाले ने कहा मै जयदेव बोल रहा हूं मुझे 5 किलो घी चाहिए। थोड़ी देर में जयदेव सिंह एक कैम्पर गाड़ी बिना नंबरों की जिसमें 4 जने सवार थे जो दुकान के सामने आकर रुके और मेरे को घी के भाव पूछने गाड़ी के पास बुलाया जब मै गाड़ी के पास गया तो उन्होंने मुझे जबरदस्ती पकड़ कर गाड़ी के अंदर डाल लिया और गाड़ी एक सुनसान जगह पर ले गए और मेरे साथ मारपीट कर कान पर पिस्तौल रखकर मुझसे तीन लाख रुपये मांगे जब मैने मना कर दिया तो हवाई फायर कर मुझे जान से मारने की कोशिश की तो मै डर के मारे कहा मेरे पास 2 लाख 65 हजार रुपये नकद थे और 35 हजार रुपये खाते से उनके फोन पे नंबर पर कर दिये। उसके बाद सभी ने मुझे वापस गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह पर फैंक कर भाग गये और जाते जाते धमकी देकर गये कि अगर पुलिस में गया तो गोली से मार देंगे। सभी आपस में बात कर रहे थे श्यामलाल चौधरी, हरी बन्ना और काशी गहलोत का नाम ले रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के तुरंत
बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया व वृत्ताधिकारी पवन भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों जयदेवसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी सुरजनसर, काशीराम पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी शिवबाड़ी, जेठू सिंह उर्फ हरिसिंह उर्फ बन्ना पुत्र गोविन्द सिंह निवासी गोगामेडी के पास उदासर, श्याम उर्फ कालू पुत्र केशपुराम निवासी दुर्गा माता मंदिर के पास सुरजपुरा कॉलोनी को पुलिस ने पकड़ा लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किये है।
