


बीकानेर । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने के साथ देशनोक एवं मुकाम मेले की तैयारियों के संबंध में मेला स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने देशनोक में मेला स्थल का दौरा किया तथा यहां आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्र मेले के संबंध में व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्रा प्रारंभ होने के पहले दिन मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। ऐसे में यहां दर्शनार्थियों की भीड़ की संभावनाओं के मद्देनजर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी की उचित व्यवस्था हो। दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पेयजल, विद्युत आपूर्ति, जनरेटर, मेडिकल सुविधा के साथ साथ गाड़ियों के लिए पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट आदि की भी पुख्ता व्यवस्था समय रहते कर ली जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर वाच टावर लगाए जाएंगे तथा सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी। एडवांस लाइफ सेविंग के लिए एक एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। मेले से पूर्व सिविल डिफेंस का एक कार्मिक अग्निशमन यंत्र चलाने की प्रशिक्षण ट्रस्ट के वालंटियर को देगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाए।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मेले में पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। पुलिस एवं ट्रस्ट के सदस्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवेश और निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद कर ली जाए, कोई भी निकासी स्थल से प्रवेश नहीं करें।
*ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ ली बैठक*
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देशनोक में करणी माता के दर्शन किए तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित व्यवस्थाएं समय पर कर लेने की बात कही।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीएचडी राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता विद्युत राजेंद्र मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता , अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, सहायक विकास अधिकारी धर्मचंद घर्ट, पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह, उपाध्यक्ष सीता दान, नायाब तहसीलदार रमेश सिंह, सीओ नोखा भवानीसिंह इन्दा, एसएचओ संजयसिंह राठौड़, पूर्व मन्दिर अध्यक्ष कैलाश दान व गिरिराज सिंह मौजूद रहे।
23 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा मुकाम मेला
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मुकाम में आयोजित होने वाले मेले के संबंध में भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मौका स्थल का निरीक्षण किया और बिश्नोई महासभा के पदाधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले में बडी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए आवाजाही, पार्किंग सहित सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाए। दर्शनार्थियों को आने जाने में परेशानी नहीं हो, जाम की स्थिति ना बने, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर बिश्नोई महासभा के महासचिव रुपाराम, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया , ओमप्रकाश भादू और कार्यालय सचिव हनुमान दिलोईया बैठक में उपस्थित रहे।
