

राजसमंद। देश में 5जी इंटरनेट सेवा का उद्घाटन राजस्थान स्थित नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर से होगा। इसकी जानकारी मंदिर से जुड़े सूत्रों से मिली है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने आराध्य देव श्रीनाथजी के दर्शन किए।
इस दौरान मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों के साथ उन्होंने तमाम बिंदुओं पर चर्चा भी की। इससे पहले मार्च 2021 में अंबानी परिवार बहू राधिका को आशीर्वाद दिलाने यहां आया था।
अंबानी ने शाम की झांकी के दर्शन किए
मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शाम 5.32 से 6.10 बजे तक होने वाली झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के मुताबिक श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत के बेटे विशाल बावा ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। पान-बीड़ा प्रसाद भेंट किया। अंबानी ने बावा से फाइव जी इंटरनेट सेवा की लॉन्चिंग को लेकर अनौपचारिक बातचीत की।चर्चा के दौरान अंबानी ने देश में 5त्र इंटरनेट सेवा का शुभारंभ श्रीनाथजी के दरबार से करने की इच्छा जाहिर की। हालांकि, इस बात की आधिकारिक तौर पर किसी तरह की घोषणा नहीं हुई है।
मंदिर तिलकायत से विदा लेकर अंबानी व उनकी होने वाली बहू राधिका कुछ देर धीरज धाम रुके। इसके बाद शाम 6.45 बजे अंबानी का काफिला धीरज धाम से उदयपुर के लिए रवाना हो गया।
अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में आस्था रही है। इससे पूर्व अंबानी निजी चार्टर से डबोक (उदयपुर) एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से सडक़ मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे। शाम 5.17 बजे मोती महल के गेट नंबर 3 से उन्होंने मंदिर परिसर में प्रवेश किया।
