


श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है । तोलियासर मेले में हुए सांवरमल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गांव धीरदेसर चोटियान निवासी मनोज जाट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए 2 पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई थी। आरोपी के बारे में मुखबिरी मिलते ही पुलिस टीम में शामिल हेडकांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल पुनीत कुमार, श्रीकृष्ण, अजीत कुमार की टीम ने उसे धर लिया। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और अभी आरोपी पंजाब बॉर्डर से पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्त में लेकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है और देर रात तक श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच जाएगी। वही दूसरी ओर इस मामले में मनोज का साथ देने वाले आरोपी लेखराम जाट का रिमांड आज पूरा हो गया । आरोपी लेखराम को मंगलवार को दुबारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बीकानेर जेल में भेज दिया गया।
