


बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में एक युवक के शव मिला है। शव मिलने की नाल पुलिस मौके पर पहुची ओर शव अपने कब्जे मे लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयमलसर निवासी 30 वर्षीय सुमेर सिंह पुत्र उम्मेदसिंह 06 सितंबर से लापता था। जिसका फोन भी लगातार बंद आ रहा था। परिजन अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे। आज सुबह मृतक का भाई अपने खेत गया, जहां पड़ोस के खेत दुर्गंध आने पर जाकर देखा तो उसके भाई सुमेर सिंह का शव पड़ा था। पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था जो शराब का आदी था।
