

सोने में गिरावट और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 123 रुपए सस्ता होकर 50,779 पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 319 रुपए महंगी होकर 54,639 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 कैरेट -50,779
23 कैरेट- 50,576
22 कैरेट- 46,514
18 कैरेट- 38,084
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,728 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,728.09 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना
सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
