

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के समीपवर्ती जैतपुर के पास से गुजरने वाली भारत माला रोड़ पर एक बाइक सवार ने लापरवाही व गफलत पूर्वक मोटरसाइकिल चलाकर सडक़ किनारे खड़े तीन यूवको में घुसा दी । जिससे एक युवक की मौत हो गई । वहीं एक गम्भीर घायल युवक का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी भंवरलाल पुत्र फुसाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई लीलूराम,गौरी शंकर व राजूराम भारत माला सडक़ के पास अपने खेत रखवाली करने के लिए गए थे । करीब रात्रि 9 बजे तीनों यूवको ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर सडक़ किनारे खड़े हुए थे । इसी दरमियान गलत साइड में आते हुए मोटरसाइकिल चालक नसीर खान पुत्र अब्दुल खान निवासी जैतपुर तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल उनके अंदर घुसा दी । जिससे तीनो लोग गम्भीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जैतपुर हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां पर लीलाधर मेघवाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही गौरीशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के लिए रेफर किया गया । पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को महाजन मोर्चरी में रखवाया । शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
