


बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में बच्चे को जन्म को छिपाने के लिए बच्चे को लावारिस हालात में फेंक जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाल पुलिस थाने में अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह नवजात स्वराज नगर करमीसर में गुरुवार को मिला है। नाल थाने के सीआई विक्रम सिंह चारण ने इस संबंध में बताया कि अज्ञात दपंति ने नवजात को जीवत अवस्था में प्लास्टिक की थैली में डालकर फेंक दिया। आरोपियों ने नवजात के जन्म को छिपाने के लिए लावारिस हालात में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही अपने कब्जे में ले लिया और अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी है। नवजात लडक़ा है ओर जीवित है नाल थाने के सी आई विक्रमसिंह चारण के निर्देश पर हवलदार श्रवण राम बिश्नोई ने उसे अस्पाल में भर्ती करवाया है।