


बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले काफी दिनों से वाहन चोर पूरी तरह से सक्रिय है आये दिन 6 से 10 मोटरसाइकिल पार हो रही है। चोरों ने अब तो वाहन पार करने के लिए स्थाई ठिकाने बना लिये है। जहां पर आमजन जायेगा और बाइक पार हो जायेगी। जिसमें पीबीएम अस्पताल, रतनबिहारी पार्क, भ्रमण पथ आदि ऐसे इलाके है जहां पर रोजाना सैकड़ों लोग आते है जिससे बाइक चोर मौका देखकर बाइक पार कर ले जाते है। अब तो रात को घर से बाहर खड़ी बाइक को भी नहीं छोड़ रहे है अभी दो दिन पहले ही गंगाशहर थाना इलाके में एक घर के आगे से चोर बाइक पार कर ले गये। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं है ऐसे कई वाहन है जो पार होने के बाद मालिक मिलने की उम्मीद छोड़ देते है। चोर बड़े ही शातिर किस्म के है आजकल शहर से बाइक को पार करते है और दूर छोटे गांवों में कम दामों पर बेच देते है जहां पर ना पुलिस का डर ना कोई ओर डर, ग्रामीण उस वाहन को खेत से घर और घर से खेत के लिए उपयोग करते है। ऐसे में पुलिस के लिए वाहन चोर को पकडऩे की बड़ी चुनौती बन गया है, पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे है।
चोरी की बाइक मिल जाती है -दस हजार में

जो बाइक नई 80 हजार के पार आती है वो ही चोरी की बाइक ग्रामीणों में चोर दस हजार तक बेच जाते है। जिनके कोई कागज की आवश्यकता नहीं होती है। उसी की फायदा उठाते हुए चोर बाइक पार कर जाते है।