


बीकानेर। जिले के सियाणा भेरूजी का मेला भरा गया जिसमे शहर के काफी भक्त बाबा भैरूनाथ के दर्शन करने गये थे इस दौरान एक महिला ने दूसरी महिला के गले मे पहनी सोने की चैन को पार कर लिया। सम्बंध में कोलायत थाने में खतूरिया कॉलोनी निवासी पूजा पुरोहित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि वह भैरवनाथ के मंदिर में दर्शन करने के लिए गयी हुई थी। इसी दौरान मंदिर में अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात महिला ने उसके गले से सोने की चैन चोरी कर ली। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
