


बीकानेर। पानी के कुण्ड में गिरने से 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर रोही की है। जहां कुंड से पानी निकालते समय बच्ची का शारीरिक संतुलन बिगड़ा और वह अंदर जा गिरी। पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के दादा निंबाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र जेठाराम ने नौरंगदेसर की रोही में श्यामसुंदर ब्राह्मण का खेत काश्त पर ले रखा है। परिसर के सभी लोग खेत गये हुए थे। इस दौरान जेठाराम की पुत्री वसुंधरा (14) कुंड से पानी निकाल रही थी। उसका शारीरिक संतुलन बिगड़ा और वह उसके अंदर जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई।
