


बीकानेर। महावीर इंग्लिश स्कूल रानी बाजार बीकानेर में बच्चों की प्रथम अध्यापिका माताओं का सम्मान किया गया। विद्यालय निदेशक श्री दिनेश कुमार ने बताया कि आज शिक्षक दिवस पर समाज में प्रथम अध्यापिका का फर्ज माता ही निभाती है तथा बताया कि बच्चे की शिक्षा की जिम्मेवारी माता पर अधिक निर्भर पायी गई है, माता शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों को दे कर एक सामाजिक बनाती हैं इसी उद्देश्य को ध्यान रखते हुए आज शिक्षण दिवस पर प्रतियोगिता एम ई एस सुपर मोम के साथ सभी माताओं का सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 1 के गर्वित गहलोत की माता श्रीमती दीक्षा गहलोत, द्वितीय स्थान पर कक्षा 2 के मंयक गुरिया की माता श्रीमती श्यामा गुरिया, तृतीय स्थान पर कक्षा प्रैप की छात्रा गुंजन तंवर की माता श्रीमती बबीता तंवर रही तथा उपस्थित सभी माता अभिभावकों का सम्मान किया संस्थान प्रबंधक सुश्री खुश्बू गहलोत ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया साथ ही टीचर्स डे पर बधाई दी।