


बीकानेर। शहर गंगाशहर थाना इलाके में सोमवार को एक घरेलु गैस के एलपीजी सिलेंडर के लीक होने से उससे लगी आग में चार लोग झुलस गए। गंगाशहर में बालबाडी स्कूल के पास की निवासी शकुन्तला देवी, कोमल, रोहित व रोहित की पत्नी इस आग में झुलसे है। रोहित के बहनोई ने मीडिया को बताया कि सोमवार सुबह उसके ससुराल के घर में गैस सिलेंडर बदला गया था।सिलेंडर में रेग्युलेटर सही तरह से फिट नहीं हुआ। इस कारण घर में गैस फैल गई। साले रोहित ने जब जलते हुए सिलेंडर को उठाकर घर से बाहर ले जाने की कोशिश की तो वह झुलस गया।
साथ ही घर में लीकेज गैस के कारण उसकी सास शकुन्तला देवी, साली कोमल व साले की पत्नी शिवानी आदि झुलस गए। परिजनों ने बताया कि गैस लीक हुई है। सिलेंडर नहीं फटा है।
