


बीकानेर। सेना भर्ती रैली रविवार रात 11 बजे अभ्यर्थियों की एंट्री के साथ ही शुरू हो गई। भर्ती प्रक्रिया पूरी रात चली। श्रीडूंगरगढ़ और श्रीगंगानगर के तीन हजार अधिक अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया। दस्तावेज पूरे नहीं लाने पर 200 से अधिक अभ्यर्थियो को एंट्री नहीं मिल सकी। सेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन श्रीगंगानगर जिले और बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील मिलाकर कुल 3558 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इनमें से जो भी अभ्यर्थी पहुंचे उनकी दौड़ भी रात को ही हुई। दौड़ में पास होने वालों की संख्या सोमवार को जारी होगी। सुरक्षा के लिए एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में 400 पुलिसकर्मियों का जाप्ता लगाया गया है।
अभ्यर्थियो की सुविधा के लिए मौके पर ही अस्थाई ई-मित्र केंद्र की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन शपथ पत्र नोटेरी के बिना मान्य नहीं है। इसलिए पहले ही दिन अभ्यर्थियों को काफी परेशान होना पड़ा। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 26 सितंबर तक चलने वाली इस भर्ती रैली में सोमवार को बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के 4128 अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली के लिए बीकानेर के 10 हजार 971, चूरू के 16 हजार 912, हनुमानगढ़ के 7 हजार 697, श्रीगंगानगर के 6 हजार 144 तथा झुंझुनूं के 28 हजार 852 सहित कुल 70 हजार 576 युवाओं की भागीदारी रहेगी।
भर्ती के लिए ये दस्तावेज लाएं वरना प्रवेश नहीं मिलेगा

भर्ती प्रांगण में अभ्यर्थियों को ट्रेड के अनुसार आठवीं, दसवीं अथवा बारहवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड पर उल्लिखित आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर, एफिडेविट और एडमिट कार्ड की ऑरिजनल प्रति लानी होगी।