

जयपुर। पिछले दो दिन कुछ जिलों में हुई अच्छी बारिश के बाद शनिवार को धूप खिली। इससे उमस बढ़ गई। तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश ही होगी। लेकिन, 8 सितम्बर से फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके बाद दो सप्ताह तक बारिश का दौर चलेगा।
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात हुई। पश्चिमी राजस्थान मुख्यत: शुष्क रहा। सबसे अधिक बरसात चित्तौडगढ़़ और उदयपुर के सराडा में 50.0 मिमी हुई। वहीं शनिवार को डूंगरपुर में 3.0 मिमी और चित्तौडगढ़़ में 11.0 मिमी बरसात दर्ज की गई।
वहीं पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश से जलस्त्रोतों में आवक जारी है। उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखण्ड क्षेत्र के वाकल क्षेत्र में स्थित ओगणा बांध पांच वर्ष बाद आखिरकार शनिवार सुबह छलक गया। बांध का निर्माण 37 साल पहले किया गया था। यह बांध मिट्टी से निर्मित सबसे बड़ा बांध है। इसकी कुल भराव क्षमता 274 एमसीएफटी है।
