


बीकानेर।राज्य में विभिन्न आपराधिक गिरोह प्रबुद्ध लोगों को धमका कर रंगदारी वसूलने का काम कर रहे हैं और इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेता और एक ज्वेलर्स के मालिक तोलाराम जाखड़ को 20 लाख रुपये की रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया की गांव इंदपालसर हिरावतान निवासी तोलाराम जाखड़ को शनिवार सुबह करीब 11 बजे 9602831214 नम्बरो से फोन आया और 20 लाख रुपये की रंगदारी देने को धमकाया गया। जाखड़ ने फोन को गम्भीरता से नही लिया लेकिन दोपहर 3 बजे फोन दुबारा आया और रविवार सुबह 10 बजे से पहले 20 लाख रुपये लेकर बीकानेर गंगाशहर पहुंचने को धमकाया गया। और पैसे नही देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई। जाखड़ शनिवार को जयपुर गए हुए थे और देर रात को वापस आये थे। रविवार सुबह 10 बजे तक पैसे नही पहुंचाने पर गोली मारने की धमकी थी इसलिए जाखड़ रविवार सुबह थाने पहुंचे और रिपोर्ट देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई बलबीर सिंह करेंगे।
