


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के गांव लोढेरा में एक किसान परिवार के घर रात चोरों ने कोहराम मचा दिया। करीब 28 लाख की चोरी को अंजाम दिया और चोरों ने घर की तीन बेटियों सहित बहूओं का सारा गहना व नगदी चुरा लिया है। गांव के किसान बजरंग पुत्र गणपत गोदारा के घर छत के रास्ते चार चोर उतरे व अंदर से मेन गेट बंद करते हुए पूरे घर को तहस नहस कर सारा सामान बिखरा दिया। चोरों ने सोना चांदी, नगदी जो हाथ लगा सब ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है व जांच प्रारंभ कर दी है।
गांव में चोर कार में आए व एक जना कार में रुका तथा चार जने बाड़ो के तार काट कर घर में घुसे। चोर चार पांच घरों के बाहर घूमे और बजरंग गोदारा का परिवार घर के आगे बाखल में सो रहा था तो मौका देखकर मकान के ऊपर चढ़ गए। सीढ़ियों के रास्ते मकान में उतरे और वारदात को अंजाम दिया।
बेख़ौफ चोरों ने घर के अंदर लगे सभी ताले तोड़ दिए। बजरंग गोदारा के भाई देवाराम ने बताया कि कई सन्दूकों के दो दो ताले लगाए गए थे दोनो तोड़ दिए। सन्दूकों व अलमारियों के ताले तोड़ कर सारा सामान बिखेर दिया।
घर की महिलाओं का सारा गहना लूट जाने से वे बुरी तरह निराश है। वे चोरों के सत्यानाश होने की बात कहते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रही है। वहीं कई मौजिज ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है और परिवार को सांत्वना दी रहा है।
