


बीकानेर।महाराजा गंगा सिंहविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं के अंतर्गत इस वर्ष कला संकाय के प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं का परचम , बी.ए. प्रथम वर्ष व् द्वितिय में 60 % छात्रोंओ ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की जिसमें महाविद्यालय वरीयता सूचि में प्रथम स्थान चित्रा सोलंकी 85.16% , दूसरा स्थान इंदु जीनगर 84.33 % , तीसरा स्थान अलका जाजड़ा 80% का रहा वहीं बी.ए.द्वितीय वर्ष के परिणाम में अंजलि लखारा 79.5% नेहा जैन 76% एवं शबाना 74.83% के साथ वरीयता सूचि में प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये I महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही संस्थाअध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर एवं संस्था सचिव श्री माणकचंद जी कोचर ने सभी सफल छात्राओं को बधाई के साथ आगे भी परीक्षाओं के लिए और अधिक परिश्रम एवं संयम धैर्य तथा एकाग्रता के साथ सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया I
