


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में बाइकों के बाद अब मॉर्डन तकनीक वाली महंगी साइकिल चुराने वाले चोर भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुरा में सामने आया। पुलिस ने सुनसान जगह पर झाडिय़ों में से 10 साइकिल बरामद की। सभी साइकिल लेटेस्ट टैक्नीक वाली हैं। इन मॉर्डन साइकिलों की कीमत काफी ज्यादा है। चोरी के बाद आरोपी साइकिलों को झाडिय़ों में छुपा देते है।
सदर थाना एसएसओ कुलदीप चारण को बुधवार को मोहनपुरा में विवेकआश्रम के पास झाडिय़ों में साइकिल पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश दी तो मौके पर झाडिय़ों में दस मॉर्डन तकनीक वाली साइकिल मिली। पुलिस ने साइकिलों को यहां तक लाने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी कर बेच देते
साइकिल गांव मोहनपुरा निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लाभा पुत्र दारा सिंह के यहां झाडिय़ों में मिली है। लवप्रीत नशे का आदी है। वह और उसके दोस्त नशे का शौक पूरा करने के लिए श्रीगंगानगर शहर से मॉर्डन किस्म की साइकिल चुराते और इन्हें यहां सुनसान जगह पर रख देते। आरोपी के कुछ साइकिलें चोरी करके बेच देने की भी जानकारी मिली है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस इन साइकिलों के फ्रेम नंबरों के आधार पर इनके मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
