


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही पड़ौसी महिला के साथ चाकू की नौक पर दुष्कर्म किया। युवक ने महिला को जबरदस्ती अपने घर में ले जाने एवं चाकू की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसको धमकी दी कि अगर किसी को यह बात बताई तो जान से मार दूंगा। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मामले की जांच एसआई बलवीरसिंह कर रहे है एवं आरोपी कस्बे में सरदारशहर रोड स्थित देवनारायण कालोनी का निवासी रमजान चुनगर है। आरोपी बुधवार को भागने की फिराक में था एवं एसआई बलवीरसिंह ने मुखबीर की सूचना पर उसे कस्बे के घूमचक्कर से दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायीक अभिरक्षा में बीकानेर जेल भेज दिया गया।
