


बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार सुबह 10 बजे से सभी कॉलेजों में मतगणना हुई जिसमें जैन कन्या महाविद्यालय में निर्दिलय प्रत्याशी नीशा सोनी
ने बाजी मारी है। उसने अपने सामने अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी पल्लवी कच्छावा को हराया है। वहीं जैन पीजी कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के दावेदार बिजेश बिश्नोई ने बाजी मारी। जिसमें बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदव थे संजय सिंह भाटी व कार्तिक नारायण जोशी थे जिसमें संजय सिंह भाटी ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद पर जीते है। संजय सिंह भाटी 141 वोटो से जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष करण सारस्वत, महासचिव सचिन गहलोत, संयुक्त सचिव ऋषभ गहलोत ने जीत दर्ज की है। राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में छात्र संघ चुनाव की मतगणना को लेकर शनिवार सुबह से ही सरगर्मियां तेज रही। महाविद्यालय के पास एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओंके जमावड़ा रहा। राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने अपना परचम फहराया है।राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रोबिन चौधरी को 229 वोट मिले, वही एनएसयूआई के पवन मेघवाल को 127 वोट मिले तथा उपाध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार रितु बिश्नोई को 196 मत मिले तो वही एनएसयूआई की उम्मीदवार किरण को 162 वोट मिले। जिसपर अध्यक्ष रोबिन चौधरी, उपाध्यक्ष रितु बिश्नोई, महासचिव अनमोल शर्मा व संयुक्त सचिव प्रकाश को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई।
