

दिल्ली। PACL Chit Fund Refund: अगर आपने भी पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में निवेश किया है तो फटाफट ये खबर पढ़ लें. आपके पास रिफंड पाने का आखिरी मौका है. सेबी ने बताया है कि रिफंड के लिए आप कब और कैसे क्लेम कर सकते हैं.
PACL Chit Fund Refund: अगर आपने भी पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में निवेश किया है तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. आपके पास अपने पैसे वापस पाने का आखरी मौका है. दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सेबी ने कहा है कि निवेशक हर हाल में 31 अगस्त से पहले अपने ओरिजनल दस्तावेज सेबी के पास जमा करें. सेबी ने यह भी कहा है कि निवेशकों के पास अब ये आखरी मौका है.
