


श्रीगंगानगर। जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में बुधवार को मशीन पर चारा काटने के दौरान महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला घर में पशुओं के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। परिवार के लोगों ने उसे संभाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुर ने इस संबंध में घमूड़वाली पुलिस को रिपोर्ट दी है। हादसा गांव लालेवाला में बुधवार को दोपहर बाद हुआ।
