


बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना में युवक को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने तथा उसको नग्नकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट मढ़ गांव श्रीकोलायत हाल मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में किराए पर रहने वाले पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दी है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक रणवीर ने बताया कि रिपोर्ट के मुताबिक कल रात को तकरीबन 12.10 बजे परिवादी के पास उसके गांव से सद्दाम पुत्र बाबू खां फोन आया। जिसमें बताया कि वे बीकानेर आए हुए है और आज रात को उसके पास ही रूकेंगे।
वह सद्दाम की ओर से बुलाए गए पत्ते पर उसी समय पहुंच गया। आरोप है कि जब वह वहां पहुंचा तो आरोपी सद्दाम ने पिस्तौल निकालकर उसको गाड़ी में बैठने के लिए कहा। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही रामलाल, श्यामलाल, राहुल व दो-तीन अन्य ने जबरन परिवादी को पकड़ गाड़ी में डाल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जबरन उसको शराब पिलाई तथा वे खुद भी शराब पी रहे थे। आरोप है कि उसी रात तकरीबन ढाई बजे आरोपी उसको मढ़ गांव स्थित क्रिकेट मैदान के पास लेकर गए। जहां आरोपियों ने उसको पिस्तौल दिखाकर उसके कपड़े खुलवाए और परिवादी को पिस्तौल की नोक पर डारा-धमकाकर उसका नग्न अवस्था में वीडियो बना लिया तथा उसकी जेब में पड़े रुपए भी निकाल लिए।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मढ़ गांव निवासी सद्दाम, रामलाल नाई, श्यामदास, राहुल साध तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
