


बीकानेर – जैन पर्युषण महापर्व – 24 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक कोचर मंदिर ट्रस्ट की और से प्रतिवर्ष भव्य भक्ति संध्या का आयोजन पर्युषण के प्रथम दिवस पर श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर भीनाशहर में किया गया।

जिसमे बीकानेर के स्थानीय कलाकार श्री विनोद सेठिया, श्री सुनील पारख ने बहुत ही शानदार भजन प्रस्तुत किये । तुमसे लागी लगन, लेलो अपनी शरण पारस प्यारा, मेटो मेटोनी संकट हमारा । ट्रस्ट मंडल ने बताया आगामी 30 अगस्त 22 को भव्य भक्ति का आयोजन किया जायेगा जिसमे स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे उसदिन 1000 हजार भक्तों की आने की पूरी संभावना है। उसकी पूर्ण तैयारी ट्रस्ट मंडल ने की है। बीकानेर से आने वाले भक्तों की व्यवस्था मैजिक गाड़ियों द्वारा की जायेगी।