


आरोपी सरवर हुसैन के पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल और एक नक्शा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने जवानों को पूरी घटना की जानकारी दी।
जैसलमेर से लगती पाकिस्तानी सीमा पर घुसपैठ के इरादे से पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। तीन दिन पहले एक बांग्लादेशी युवक पाकिस्तान जाने की फिराक में था तो दो दिन पहले पाकिस्तान से व्यक्ति तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में आ रहा था। बीएसएफ की चौकसी के चलते दोनों ही पकड़े गए। किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते इनसे पूछताछ की जा रही है। लेपटॉप में लड़कियों के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम की आईडी मिली है।
युवक पेशे से इंजीनियर, कश्मीर का नक्शा भी मिला
बांगलादेशी युवक के लेपटॉप में लड़कियों के नाम से 13 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्तमान में चल रहे हनी ट्रेप मामले में यह युवक कहीं न कहीं शामिल हो सकता है। साथ ही सरवर हुसैन नाम का यह युवक वीजा लेकर भारत आया था। पूछताछ में बता रहा है कि वह पाकिस्तान के रास्ते सउदी अरब जाना चाहता था।

ऐसे में संदेह यह है कि जब भारत का वीजा लेकर आया है तो सउदी अरब का वीजा लेकर वह बांग्लादेश से सीधे ही वहां जा सकता था। यह संदिग्ध पेशे से इंजीनियर भी है। सबसे बड़ी बात यह कि इसके पास से कश्मीर का नक्शा भी मिला है जो हाथ से बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे जयपुर भेजा है और अब जयपुर में इससे आगे की पूछताछ होगी।
आईबी की सूचना पर बीएसएफ अलर्ट मोड पर
सूत्रों के अनुसार आईबी ने कुछ दिन पहले ही सूचना दी थी कि जैसलमेर व बाड़मेर से लगती सीमा से कुछ पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत में प्रवेश कर सकते हैं। वे किसी मकसद को लेकर यहां आ रहे हैं। इस सूचना के बाद बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। तारबंदी पर चौबीस घंटे निगरानी के साथ ही पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
- Advertisement -
पाकिस्तानी घुसपैठिया खुद को बता रहा है किसान
बांगलादेशी संदिग्ध के तारबंदी के पास पकड़े जाने के दो दिन बाद पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा। यह घुसपैठिया फिलहाल कुछ खास नहीं बता रहा है। बताया जा रहा है कि यह किसान है और इसके पास से अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। पूछताछ में भी कुछ खास निकलकर नहीं आया है। यह व्यक्ति गलती से भारतीय सीमा में आने की बात कह रहा है। थोड़ा बहुत मानसिक बीमार भी लग रहा है।