

बॉलीवुड । फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर वायरस की चपेट में आ गए हैं। बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद बच्चन ने ट्वीट कर दी है। इस दौरान उन्होंने उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की बात कही है, जो बीते कुछ दिनों में अभिनेता से मिले हैं। हालांकि, अभिनेता के अलावा उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। अमिताभ 79 साल के हैं और दूसरी बार संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन जुलाई २०२० में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
