


बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाने में एक विवाहिता ने अपने ही देवर पर आरोप लगते हुए मामला दर्ज करवाया है कि मेरे देवर श्यामलाल ने मेरे को कोल्ड ड्रिक में नशा मिलाकर मेरे साथ बलात्कार किया है। विवाहिता ने बताया कि मेरे पति जेल में थे और घर में मै और मेरा देवर दो ही थे तब देवर कोल्ड ड्रिक लेकर आया और मेरे को पीने को दी कोल्ड ड्रिक पीने के बाद मेरे को नींद आ गई जिसका फायदा उठाते हुए देवर ने दुष्कर्म किया तथा मेरा वीडियों बना लिया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी दी गई है।
