


बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में पिछले 15 दिन से पोर्टल का सर्वर डाउन है, जिससे रुटीन के काम अटके हुए हैं। आमजन व वाहन मालिक परेशान हैं। विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान कराने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं
बीछवाल क्षेत्रीय परिवहन विभाग कार्यालय में तीन दिन के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालय खुला लेकिन विभाग का पोर्टल व ई-ग्रास का सर्वर पिछले 15-20 दिन से डाउन हैं। इस कारण ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन स्वामित्व हस्तांरण, नया वाहन पंजीयन, एसेसमेंट, लोन निरस्त, वाहन परमिट, कर चुकता जारी करना, न्यू ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्युवल आदि काम नहीं हो रहे हैं। हर दिन सैकड़ों वाहन मालिक व लाइसेंसधारक अपने काम के सिलसिले में परिवहन कार्यालय पहुंचते हैं। घंटों का सर्वर चालू होने का इंतजार करने के बाद निराश होकर लौट जाते हैं। बड़ी विडम्बना है कि परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आमजन को समस्या के संबंध में संतोषजनक जवाब भी नहीं देते हैं।
प्रमुख शासन सचिव को भेजा पत्र
परिवहन विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के अधिवक्ता हनुमान प्रसाद शर्मा ने विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में जिला परिवहन कार्यालय में पदों के रिक्त होने से गड़बड़ा रही व्यवस्था, इंटरनेट एवं पोर्टल के सर्वर को दुरुस्त कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 15 दिन से व्यवस्था गड़बड़ है। इसके बावजूद स्थानीय अधिकारियों ने आमजन के कार्यों को कराने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।