


बीकानेर। छात्र संघ चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद तश्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी के बाद कई कॉलेजों में सीधी टक्कर तो कई में त्रिकोणिय व चतुष्कोणिय मुकाबला होना तय हो गया है। संभाग की सबसे बड़ी डूंगर कॉलेज व एम एस कॉलेज में अध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय संघर्ष होगा। डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई और उसके बागी के बीच टक्कर मानी जा रही है। वहीं रामपुरिया कॉलेज,जैन कन्या कॉलेज,जैन पीजी कॉलेज,एनएसपी,राजकीय विधि कॉलेज में सीधा मुकालबा है। इधर बेसिक कॉलेज में चारों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित किया गया। शेष पदों में किसी की ओर से नामांकन नहीं भरा गया। इधर नेहरू शारदा पीठ में महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। मजे की बात तो यह है कि इस चुनाव में एनएसयूआई,एसएफआई व एबीवीपी के अलावा जेजेपी अपना भाग्य अजमा रही है। जिसने कॉलेज के चुनाव में पहली बार अपने प्रत्याशी उतारे है।
यहां रहे ये प्रत्याशी
एमजीएसयू के निर्वाचन अधिकारी अनिल छंगाणी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर भैराराम जाखड़,भवानी सिंह तंवर,लोकेन्द्र प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष पद के लिये भरत गौड़,दिपिका शर्मा,महासचिव के लिये विजयपाल चौधरी,योगेश हर्ष,संयुक्त सचिव में कुलदीप सोनी व वर्षा सैन चुनावी मैदान में रह गई है।श्रीडूंगर महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी इन्द्र सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एसएफआई के कृष्णकांत गोदारा,जेजेपी के सुनील जाट,एनएसयूआई के हरिराम गोदारा,एबीवीपी के विकास मेघवाल,विकास तिवारी,उपाध्यक्ष पद पर सुखजिन्द्र सिंह,भरत सिंह,श्याम सुन्दर विश्नोई,महासचिव पद पर विशाल पंवार और श्रवण कुमावत,संयुक्त सचिव पद पर रवीन्द्र विश्नोई,विकास सेवग,सुरेन्द्र गहलोत,बलराम सारण मैदान में रह गये है। एम एस कॉलेज की निर्वाचन अधिकारी डॉ इन्द्रा गोस्वामी के अनुसार अध्यक्ष पद निरमा मेघवाल,साक्षी,निशा जनागल,रचना राईका,उपाध्यक्ष पद पर रवीना जाट,अंजना सारस्वत,एकता तंवर,महासचिव पद पर लक्ष्मी पारीक,वर्षा पुरोहित,भव्या सोलंकी तथा संयुक्त सचिव पद पर ऋतु गहलोत व ज्योति चांवरिया के बीच मुकाबला होगा। जैन कन्या कॉलेज में निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पल्लवी कच्छावा व निशा सोनी,उपाध्यक्ष पद पर वंशिका आचार्य व रिंक ू आचार्य,महासचिव पद पर गार्गी सोलंकी व कलावती सोनी,संयुक्त सचिव पद पर कोमल राठौड व मोनिका कंवर प्रत्याशी रह गई है। रामपुरिया कॉलेज के निर्वाचन अधिकारी अनिल लाटा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर संजय सिंह,कार्तिक नारायण जोशी,उपाध्यक्ष पद पर करण सारस्वत,प्रफुल्ल गर्ग,महासचिव पद पर सचिन गहलोत,वासुदेव ओझा,विनित विश्राई,संयुक्त सचिव पद पर ऋषभ चौधरी व श्रेयांश चोपड़ा के बीच टक्कर होगी। नेहरू शारदा पीठ के निर्वाचन अधिकारी गौरीशंकर प्रजापत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये यश देराश्री,कार्तिक पारीक,उपाध्यक्ष पद पर ज्योति भादाणी,जयकिशन जोशी,महासचिव पद पर राजेश साध,संयुक्त सचिव पद पर माधव बिस्सा,प्रतीक कांटिया चुनाव मैदान में डटे है।
बेसिक में चारों निर्विरोध निर्वाचित
बेसिक कॉलेज में एबीवीपी के जयनारायण व्यास अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। इस पद पर अश्वनी जोशी ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। जबकि मनीष ज्याणी का पर्चा खारिज कर दिया गया है। उनके विरूद्व 2021 में एक मुकदमें के चलते पर्चा खारिज हुआ है। इसी क ॉलेज से उपाध्यक्ष माधवी व्यास,महासचिव पद पर खूशबू रामावत और संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक चौधरी निर्वाचित घोषित किये गये है। वहीं बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई समर्थित डिम्पल राठी को अध्यक्ष व एबीवीपी समर्थित भूमिका आचार्य को उपाध्यक्ष पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित किया गया। शेष पदों में किसी की ओर से नामांकन नहीं भरा गया। इधर नेहरू शारदा पीठ में महासचिव पद पर राजेश साध निर्वाचित घोषित किये गये।
छात्र संघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में 26 अगस्त को प्रात: 8 से दोपहर 1बजे तक छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतगणना 27 अगस्त को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी। इस दौरान संबंधित मतदान केन्द्र और मतगणना केंद्रों पर कानून व्यवस्था का संधारण करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) पंकज शर्मा को बीकानेर शहरी क्षेत्र के लिए तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन ) ओमप्रकाश को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में छात्रसंघ चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बीकानेर अशोक कुमार को, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तथा एमएन कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग रामचंद्र बेरवा को, बेसिक महाविद्यालय, बिनानी कन्या महाविद्यालय तथा एन एस पी पीजी कॉलेज बीकानेर के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सोकरिया को, राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्रीमती सवीना विश्नोई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार जैन पीजी कॉलेज, जैन कन्या महाविद्यालय तथा सेठ रावतमल बोथरा गर्ल्स कॉलेज के लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी को, बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के लिए उपायुक्त उपनिवेशन विभाग कन्हैयालाल सोनगरा तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के लिए उपायुक्त नगर निगम सुमन शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है । वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय ,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय व कृषि महाविद्यालय के लिए कपूरीशंकर मान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा, श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय नोखा, श्री बालाजी महाविद्यालय साधासर तथा राजकीय एमएलबी कॉलेज नोखा के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट नोखा को , राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट लूणकरणसर को, राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट खाजूवाला को, आदेश महाविद्यालय कोलायत तथा राजकीय महाविद्यालय कोलायत तथा राजकीय महाविद्यालय हदां के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट कोलायत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार के एमडी डिग्री कॉलेज बज्जू तथा राजकीय महाविद्यालय बज्जू,प्रणयराज डिग्री कॉलेज, कैप्टन श्रेयांश कुमार मेमोरियल डिग्री कॉलेज रणजीतपुरा के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बज्जू को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। राजकीय महाविद्यालय डूंगरगढ़ के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट डूंगरगढ़ को, राजकीय महाविद्यालय देशनोक के लिए तहसीलदार बीकानेर को, राजकीय महाविद्यालय पूगल के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट पूगल को तथा राजकीय महाविद्यालय छतरगढ़ व राजस्थान कॉलेज दामलाई के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट छतरगढ़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ महाविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और मतदान व मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
