


नागौर। नागौर शहर के निकटवर्ती बासनी गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गई। युवक समी टैक्सी चालक है। नागौर-बासनी के बीच सवारियों को लाता-ले जाता है। ऐसे में एक महिला से 10 दिन पहले उसने छेड़छाड़ की थी। रविवार को जब समी फिर से बासनी किसी सवारी को छोडऩे गया तो उसे 10-15 युवकों ने पकड़ लिया। युवकों ने समी के साथ पहले जमकर मारपीट की, इसके बाद उसके बाल काट डाले। मामले में टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवाया, टैक्सी चालक ने भी मारपीट व बाल काटने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी का मुकदमा सदर थाने में दर्ज करवाया है।
सदर थानाधिकारी रुपाराम ने बताया कि समी पर आरोप है कि उसने एक महिला को पहले टैक्सी में बासनी छोडऩे के लिए बैठाया फिर बीच रास्ते में उसने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने कथित तौर पर महिला का हाथ पकड़ लिया। रविवार को जब समी बासनी सवारी छोडऩे गया तो कुछ युवकों ने उसे पकडक़र उसके साथ मारपीट की, बाल काटे और वहां से रवाना कर दिया।
एक और आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार मूंडवा पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मूंडवा थानाधिकारी रिछपाल सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी महावीर बावरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक युवती के साथ जबरदस्ती की, दुष्कर्म का प्रयास किया। जब युवती चिल्लाई तो वहां लोग जमा हो गए। इतने में आरोपी महावीर वहां से भाग गया। मामले में युवती के परिजनों ने मूंडवा थाने में इसकी रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल आरोपी महावीर की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
