


बीकानेर। साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदायाश्रीजी के सान्निध्य रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में चल रहे भगवान शंखेश्वर पार्श्वनाथ के जाप की पूर्णाहूति पर रविवार को गाजे बाजे से शोभायात्रा निकली । मास खमण (एक माह तक सीमित गर्म जल के साथ उपवास) करने वाली मनीषा कोचर पत्नी उपेन्द्र कोचर का अभिनंदन किया गया। तपस्वी भी गाजे बाजे के साथ जिन मंदिरों में चैत्य वंदन करते हुए उपासरे पहुंची थीं। उपासरे में उन्होंने साध्वीवृंद से आशीर्वाद लिया तथा जिनालयों में लड्डू चढ़ाएं ।
साध्वीवृंद के नेतृत्व में भगवान शंखेश्वर पार्श्वनाथ की शोभायात्रा सुगनजी महाराज के उपासरे से रवाना होकर चिंतामणिजी, आदिश्वरजी,शांतिनाथजी आदि मंदिरों से होते हुए रामपुरिया मोहल्ले के नाहटा निवास पहुंची। शोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाएं देव, गुरु व धर्म के नारे लगा रहे थे। भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा को अरिहंत नाहटा व सोनम नाहटा हाथ में लिए हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में बैंड नवंकार महामंत्र की धुन बजा रहा था वहीं शंख वादन किया जा रहा था। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा परमात्मा की प्रतिमा वंदन किया।
नाहटा निवास पर वरिष्ठ श्रावक-श्राविका पूनमचंद नाहटा-चंदादेवी, श्रीपाल-शशि, अरिहंत-सोनम नाहटा आदि भीखमचंद नाहटा परिवार के सदस्यों ने गंवली सजाकर साध्वीवृंद की तथा जयकारों के साथ परमात्मा शंखेश्वर पार्श्वनाथ की वंदना की।
बीकानेर, 21 अगस्त। सार्दुल गंज में श्री बाबा रामदेव गार्डन (सी 77) रोटरी क्लब के सामने सोमवार को बाबा रामदेवजी का विशाल जागरण होगा। जागरण में सुप्रसिद्ध कलाकार भक्तिगीतों के साथ नृत्यों की प्रस्तुति देंगे।
बाबा रामदेवजी के जागरण के आयोजक रामदेव अग्रवाल ने बताया कि जागरण रात आठ बजे शुरू होगा। जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान, भव्य झांकियां, शिव तांडव नृत्य, भगवान श्री कृष्ण लीला, कृष्ण सुदामा मिलन एवं अन्य झांकियों का प्रदर्शन भक्ति गीतों के साथ प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण स्थल पर बाबा रामदेवजी का दरबार सजाया जाएगा तथा अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी । जागरण स्वर्गीय हुलास चंद व आत्माराम अग्रवाल रंगवाला की स्मृति में रखा गया है। जागरण में बाबा रामदेव कटला व श्रीराम मार्केट के व्यवसाइयों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी।
