


बीकानेर । कुख्यात ड्रग माफिया मदन लाल उर्फ मदन झालरिया को जसरासर पुलिस जोधपुर सैंट्रल जेल से प्रोडेशन वारंट पर गिरफ्तार कर लायी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय मदन लाल पुत्र मनोहर लाल विश्रोई गांव सांवरीज फलौदी का नामी ड्रग माफिया है। इसके खिलाफ जसरासर, बज्जू, बीछवाल काजियासर,सूरतगढ़ समेत कई थानों नशीली टेबलेट्स और डोडा पोस्त तस्करी के केस दर्ज है। फिलहाल जसरासर पुलिस इसे जामसर थाना इलाके में दो साल पहले होण्डा सिटी कार में नशीली दवाओं की खेप के साथ भगवन्त सिंह पुत्र लीला सिंह और अवतार सिंह पुत्र बीर सिंह को दबोचा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है यह दोनों मदल लाल उर्फ मदन झालरिया से नशीली दवाओं की खेप लेकर आये थे। इस प्रकरण की जांच जसरासर थाना पुलिस के पास लंबित थी,पुलिस सरगर्मी से इस ड्रग माफिया की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान जोधपुर पुलिस ने उसे मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक कुख्यात ड्रग माफिया मदनलाल को नारकोटिस न्यूरों जोधपुर यूनिट ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था।