


बीकानेर। 12 वर्षीय बच्चे के साथ अननेचुरल कृत्य करने और अपहरण करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में पीडि़त के पिता ने हिसार हरियाणा के रहने वाले संजय और अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त के पिता ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए और उसके 12 वर्षीय बच्चे के साथ अननेचुरल कृत्य करने के आशय से जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। प्रार्थी के पिता ने बताया कि आरोपियों ने अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
