


खबर 21 बीकानेर । डूंगरगढ़ के लखासर गांव बस स्टेंड पर संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में सूडसर उप तहसील में शामिल किए जाने के विरोध में दिया जा रहा धरना आज 26 वे दिन तक लगातार जारी है। समिति से पूर्व अध्यक्ष डूंगर महाविद्यालय मांगीलाल गोदारा ने बताया कि क्षेत्र के लोगो में अपने मांगो की पूर्ति के संघर्ष तेज का प्रस्ताव पर सर्वसहमति बनी है ग्रामीण इलाकों के खेतिहर लोग अपना दैनिक काम छोड़ लगातार धरने प्रदर्शन में सहयोग दे रहे हैं ग्रामीणों को सरकार से सकारात्मक कार्यवाही की उम्मीद है साथ ही कहा की अगर इस मामले में देरी होती है तो संयुक्त रूप से आवश्यक जन आन्दोलन की राह पर आना पड़ेगा । इन गावों की दूरी सूडसर उप तहसील से काफी ज्यादा है एवं आवागमन का भी कोई सीधा साधन नहीं है इस कारण उक्त ग्रामों के निवासियों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए उप तहसील सूडसर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते क्षेत्र के लोगों की मांग है कि गिरदावर हल्का लखासर पूर्व की भांति तहसील श्रीडूंगरगढ़ के अधीन ही यथावत रखा जाए।इसी मांग को लेकर लगातार 26 वें दिन तक धरना जारी है।
*आज धरने में शामिल रहे बिंझासर सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल नैण, गौर्धन खिलेरी, नानुराम नैण, खियाराम गोदारा, बिरबल गोदारा, शिव रत्न शर्मा, भागिरथ गोदारा, बजरंग सिंह, सांवत राम, तोलाराम नैण, हरिराम गोदारा, गुलाब सिंह, कुनणा राम शर्मा, पूर्णा राम, खियाराम भुकर, धन्ना राम कुलडिया, श्रवण कुमार शर्मा आदी ।
