


श्रीगंगानगर।बीएसएफ ने गुरुवार देर रात गलती से भारतीय सीमा में आ पहुंचे एक पाकिस्तानी नागरिक को पूछताछ के बाद नियमानुसार पाक रेंजर्स को सौंप दिया। यह पाकिस्तानी नागरिक सीमा की जानकारी नहीं होने के कारण भटककर गलती से भारतीय सीमा में आ पहुंचा। उसके पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी गतिविधियां संदिग्ध मानी जा सकें। ऐसे में बीएसएफ ने उससे पूछताछ की और जब पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया तो पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर उन्हें इस पाक नागरिक को सौंप दिया गया।बहावलनगर का रहने वाला है पाक नागरिक यह पाक नागरिक पाकिस्तान के बहावल नगर का रहने वाला है। वह गुरुवार रात सीमा चौकी रेणुका के नजदीक तारबंदी के पास तक आ गया। उसने पूछताछ में अपना नाम अहमद खान पुत्र मोहम्मद राशिद बताया। वह पाकिस्तान के बहावल नगर जिले की सादिकगंज तहसील के हेमावाली का रहने वाला है। उसने बताया कि वह पाकिस्तान में मेहनत मजदूरी करता है। उसकी तलाशी ली तो कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उस पर शक किया जा सके। इस पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया और मानवीय आधार पर उसे पाक रेंजर्स को सौंप दिया।गलती से आ गया तारबंदी के नजदीक अहमद खान पाकिस्तान के बहावल नगर इलाके में मेहनत मजदूरी करके परिवार पालता है। श्रीगंगानगर से सटी भारत पाक सीमा के दूसरी तरफ बहावल नगर का इलाका है। वह घूमते हुए बॉर्डर के पास तक आ गया। भारतीय सीमा की तरफ तारबंदी है और उससे कुछ आगे का इलाका भी भारतीय सीमा में ही है। ऐसे में पाक नागरिक उसे पाकिस्तानी इलाका मानते हुए तारबंदी के नजदीक तक आ गया तो बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में जब कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई तो उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
