


बीकानेर।पीबीएम अस्पताल में पार्किंग के पास एक नवजात बच्चा मिला है। उसे कोई पार्किंग पिल्लर के पास छोड़ गया, जहां से दिन-रात वाहन गुजरते हैं। शुक्र रहा कि कोई वाहन उस बच्चे के ऊपर से नहीं निकला। सफाई कर्मचारी ने इस बच्चे को सबसे पहले देखा और बाद में बच्चा वार्ड में भर्ती करा दिया।दरअसल, सफाई कर्मचारी चंद्रमोहन बच्चा वार्ड के आगे झाडू लगा रहा था।सुबह नौ बजे के आसपास जब वो पार्किंग में कचरा एकत्र करने लगा तो बच्चे के रोने की आवाज आई। उसने मुड़कर देखा तो पार्किंग पिलर के पास ही एक नवजात बच्चा रो रहा था। चंद्रमोहन ने आवाज लगाकर बच्चे के माता-पिता को बुलाने का प्रयास किया लेकिन वहां किसी ने उसे अपना नहीं बताया। इस पर चंद्रमोहन ने बच्चा वार्ड में पहुंचकर नर्सिंग स्टॉफ को बताया। जहां से नर्सिंगकर्मी साथ आए और बच्चे को अस्पताल में ले गए। यहां पहले आईसीयू में बच्चे की सारी जांच की गई। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसे स्वस्थ बताया। बच्चा अब नर्सरी में शिफ्ट कर दिया गया है। बच्चे को लेने के लिए अब तक कोई नहीं आया है। इस बारे में अस्पताल प्रशासन ने सदर पुलिस को भी सूचना कर दी है।माना जा रहा है कि इस बच्चे का जन्म पीबीएम अस्पताल में हुआ था और कल रात जन्म के बाद ही किसी ने उसे यहां छोड़ दिया। वैसे बच्चा अस्पताल में पालनहार बना हुआ है, वहां भी बच्चे को छोड़ा जा सकता था। जिस जगह बच्चे को छोड़ा गया, वहां वाहनों की रेलमपेल रहती है। कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। सफाई कर्मचारी के प्रयास से बच्चा बच गया।
