

बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके मे चोरो ने एक बार फिर चोरी की बडी वारदात को अंजाम दिया है जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर स्थित बंद मकान में रात चोरी हो गई। घर के ताले तोड़कर चोर सोने.चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। नया शहर पुलिस ने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 5.65 के निवासी वेद प्रकाश पाठक जोधपुर हाईकोर्ट में कर्मचारी हैं और वहीं रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले शैलेश तिवाड़ी से चोरी की सूचना मिलने पर दोपहर में बीकानेर पहुंच गए। घर का सामान बिखरा हुआ मिला। लॉकर का ताला तोड़ चोर सात.आठ तोला सोना और 26 हजार रुपए कैश चुरा ले गए। हालांकि घर पर उनकी माता रहती हैं। लेकिन करीब 20 दिन से वे भी जोधपुर थीं। घर बंद था। संभवतया चोरों ने रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि चोरी की तलाश जारी है। गौरतलब है कि नयाशहर इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले दिनों मुक्ता प्रसाद में ही घर में चोरी हुई थी। उसके आरोपी भी अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं।
